• भारत सरकारGovernment Of India
  • उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालयMINISTRY OF CONSUMER AFFAIRS, FOOD & PUBLIC DISTRIBUTION
होम मंत्री केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री


आप सभी का अभिनन्दन! मैंने हाल ही में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री का कार्यभार संभाला है। एन.डी.ए. सरकार उपभोक्ताओं के कल्याण की रक्षा एवं संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं कि देश में सभी उपभोक्ताओं, विशेषकर ग्रामीण उपभोक्ताओं, महिलाओं और बच्चों को यथासम्भव सर्वोत्तम सेवाएं मिलें।गुणवत्ता, मात्रा और सुरक्षा की दृष्टि से उपभोक्ता संरक्षण अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसे हॉलमार्किंग, प्रयोगशालाओं के आधार ढांचे में सुधार और कड़े प्रवर्तन के माध्यम से सुनिश्चित करने के सभी प्रयास किए जाएंगे। मैं देश के उपभोक्ताओं के सशक्तिकरण के लिए अपने प्रयासों में साथ मिलकर कार्य करने हेतु स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों, राज्य सरकारों, राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, राज्य उपभोक्ता मंचों, जिला मंचों तथा भारतीय मानक ब्यू्रो जैसे सभी पणधारियों का सहयोग चाहता हूं।

श्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री
Is What's New: 
0
Designation Text: 
माननीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री
Is Front Page?: 
Date of Birth: 
Monday, August 20, 2018
Date of Marriage: 
Monday, August 20, 2018
Designation: 
Short Designation Text: 
माननीय मंत्री
Person Name: 
श्री पीयूष गोयल